प्रश्न–1) 14वी शताब्दी में मोरक्को के यात्री इब्न बतूता ने किसके शासनकाल में भारत का दौरा किया था?
(a) अलाउदीन खिलजी
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) जलालुदीन खिलजी
(d) फिरोज शाह तुगलक
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
प्रश्न–2) असम का ‘पोवा मक्का’ निम्न में से किसका मकबरा है?
(a) मोहम्मद शाह
(b) पीर गियासुदीन औलिया
(c) शेख सलीम चिश्ती
(d) ख्वाजा बंदे नवाज
(b) पीर गियासुदीन औलिया
प्रश्न–3) मुस्लिम कानूनो को विस्तृत एवं प्रमाणिक सार संग्रह ‘फतवा ए आलमगिरी’ किसके शासनकाल में लिखी गयी थी?
(a) नादिर शाह
(b) औरंगजेब
(c) टिपू सुल्तान
(d) फिरोज शाह तुगलक
(b) औरंगजेब
प्रश्न-4) रानी नायकी देवी को उस महिला के रूप में याद किया जाता है जिन्होने वर्ष 1178 में ………….. को हराया था।
(a) मोहम्मद बिन तुगलक
(b) अल सलीम मोहम्मद
(c) मोहम्मद गोरी
(d) मोहम्मद अल बकीर
(c) मोहम्मद गोरी
प्रश्न–5) खालसा पंथ किस वर्ष में शुरू की गयी थी?
(a) 1699
(b) 1692
(c) 1690
(d) 1696
(a) 1699
प्रश्न–6) निम्नलिखित दिल्ली सुल्तानों में से किसने अपने जन्म को महान बताने के लिये स्वयं को प्राचीन नायक अफरसियाब का वंशज बताया?
(a) अलाउदीन खिलजी
(b) कुतुब-उद-दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) इल्तुतमिश
(c) बलबन
प्रश्न–7) वर्ष 1821 में बंगाली साप्ताहिक समाचार पत्र ‘संवाद कौमुदी’ निम्नलिखित में से किसने शुरू किया था?
(a) राजा राम मोहन रॉय
(b) अरबिन्दो घोष
(c) रामकृष्ण परमहंस
(d) देबेन्द्रनाथ टैगोर
(a) राजा राम मोहन रॉय
प्रश्न–8) इनमें से कौन सा मुगल सम्राट अनपढ़ था?
(a) शाहजहां
(b) औरंगजेब
(c) बहादुरशाह जफर
(d) अकबर
(d) अकबर
प्रश्न–9) थॉमस रो मुगल सम्राट जहांगीर से किस किले में मिला था?
(a) इलाहाबाद
(b) झांसी
(c) अजमेर
(d) आगरा
(c) अजमेर
प्रश्न–10) इनमें से किसने भूमि मापांकन की व्यवस्था प्रारंभ की?
(a) शेरशाह
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) बहादुरशाह
(a) शेरशाह
प्रश्न–11) इनमें से किसने अकबर की धार्मिक नीति की आलोचना की?
(a) फैजी
(b) बदायूनी
(c) अबुल फजल
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) बदायूनी
प्रश्न–12) किस सुल्तान ने अपने महल के खूबसूरत भित्ति चित्रों को मिटाने का आदेश दिया था?
(a) मुबारक शाह खिलजी
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोज शाह तुगलक
(d) अलाउदीन खिलजी
(c) फिरोज शाह तुगलक
प्रश्न–13) कौन से प्रसिद्ध सूफी संत को चिराग ए दिल्ली के रूप में जाना जाता है?
(a) बख्तियार काकी
(b) निजामुदीन औलिया
(c) शेख नसीरूदीन महमूद
(d) अमीर खुशरो
(c) शेख नसीरूदीन महमूद
प्रश्न–14) सम्राट जहांगीर को कहां पर दफन किया गया?
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) लाहौर
(d) श्रीनगर
(c) लाहौर
प्रश्न–15) निम्नलिखित सुल्तानों में से किसका जैन विद्वानों से घनिष्ठ संबंध था?
(a) कुतुबुदीन ऐबक
(b) बलबन
(c) अलाउदीन खिलजी
(d) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) मोहम्मद बिन तुगलक