प्रश्‍न1) 14वी शताब्‍दी में मोरक्‍को के यात्री इब्‍न बतूता ने किसके शासनकाल में भारत का दौरा किया था?
(a) अलाउदीन खिलजी
(b) मोहम्‍मद बिन तुगलक
(c) जलालुदीन खिलजी
(d) फिरोज शाह तुगलक

(b) मोहम्‍मद बिन तुगलक

प्रश्‍न2) असम का पोवा मक्‍का निम्‍न में से किसका मकबरा है?
(a) मोहम्‍मद शाह
(b) पीर गियासुदीन औलिया
(c) शेख सलीम चिश्‍ती
(d) ख्‍वाजा बंदे नवाज

(b) पीर गियासुदीन औलिया

प्रश्‍न3) मुस्लिम कानूनो को विस्‍तृत एवं प्रमाणिक सार संग्रह ‘फतवा ए आलमगिरी’ किसके शासनकाल में लिखी गयी थी?
(a) नादिर शाह
(b) औरंगजेब
(c) टिपू सुल्‍तान
(d) फिरोज शाह तुगलक

(b) औरंगजेब

प्रश्न-4रानी नायकी देवी को उस महिला के रूप में याद किया जाता है जिन्‍होने वर्ष 1178 में ………….. को हराया था।
(a) मोहम्‍मद बिन तुगलक
(b) अल सलीम मोहम्‍मद
(c) मोहम्‍मद गोरी
(d) मोहम्‍मद अल बकीर

(c) मोहम्‍मद गोरी

प्रश्‍न5खालसा पंथ किस वर्ष में शुरू की गयी थी?
(a) 1699
(b) 1692
(c) 1690
(d) 1696

(a) 1699

प्रश्‍न6निम्‍नलिखित दिल्‍ली सुल्‍तानों में से किसने अपने जन्‍म को महान बताने के लिये स्‍वयं को प्राचीन नायक अफरसियाब का वंशज बताया?
(a) अलाउदीन खिलजी
(b) कुतुब-उद-दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) इल्‍तुतमिश

(c) बलबन

प्रश्‍न7) वर्ष 1821 में बंगाली साप्‍ताहिक समाचार पत्र संवाद कौमुदी निम्‍नलिखित में से किसने शुरू किया था?
(a) राजा राम मोहन रॉय
(b) अरबिन्‍दो घोष
(c) रामकृष्‍ण परमहंस
(d) देबेन्‍द्रनाथ टैगोर

(a) राजा राम मोहन रॉय

प्रश्‍न8) इनमें से कौन सा मुगल सम्राट अनपढ़ था?
(a) शाहजहां
(b) औरंगजेब
(c) बहादुरशाह जफर
(d) अकबर

(d) अकबर

प्रश्‍न9) थॉमस रो मुगल सम्राट जहांगीर से किस किले में मिला था?
(a) इलाहाबाद
(b) झांसी
(c) अजमेर
(d) आगरा

(c) अजमेर

प्रश्‍न10) इनमें से किसने भूमि मापांकन की व्‍यवस्‍था प्रारंभ की?
(a) शेरशाह
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) बहादुरशाह

(a) शेरशाह

प्रश्‍न11) इनमें से किसने अकबर की धार्मिक नीति की आलोचना की?
(a) फैजी
(b) बदायूनी
(c) अबुल फजल
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) बदायूनी

प्रश्‍न12) किस सुल्‍तान ने अपने महल के खूबसूरत भित्ति चित्रों को मिटाने का आदेश दिया था?
(a) मुबारक शाह खिलजी
(b) मोहम्‍मद बिन तुगलक
(c) फिरोज शाह तुगलक
(d) अलाउदीन खिलजी

(c) फिरोज शाह तुगलक

प्रश्‍न13) कौन से प्रसिद्ध सूफी संत को चिराग ए दिल्‍ली के रूप में जाना जाता है?
(a) बख्तियार काकी
(b) निजामुदीन औलिया
(c) शेख नसीरूदीन महमूद
(d) अमीर खुशरो

(c) शेख नसीरूदीन महमूद

प्रश्‍न14) सम्राट जहांगीर को कहां पर दफन किया गया?
(a) आगरा
(b) दिल्‍ली
(c) लाहौर
(d) श्रीनगर

(c) लाहौर

प्रश्‍न15) निम्‍नलिखित सुल्‍तानों में से किसका जैन विद्वानों से घनिष्‍ठ संबंध था?
(a) कुतुबुदीन ऐबक
(b) बलबन
(c) अलाउदीन खिलजी
(d) मोहम्‍मद बिन तुगलक

(d) मोहम्‍मद बिन तुगलक

Join SSC CGL Facebook Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top