Mathematics Questions Part - 03

प्रश्‍न-1) तीन संख्‍याओं का योगफल 392 है। यदि पहली संख्‍या का दूसरी संख्‍या से अनुपात 2:3 है तथा दूसरी संख्‍या का तीसरी संख्‍या से अनुपात 5:8 है, तो तीसरी संख्‍या होगी
  • (a) 176
  • (b) 192
  • (c) 162
  • (d) 120
प्रश्‍न-2) एक त्रिभुजाकार खेत का परिमाप 540 मीटर है और इसकी भुजाओं का अनुपात 5:12:13 है। इस खेत का क्षेत्रफल क्‍या होगा?
 
  • (a) 9320 वर्ग मीटर
  • (b) 9450 वर्ग मीटर
  • (c) 9560 वर्ग मीटर
  • (d) 9720 वर्ग मीटर
प्रश्‍न-3) 60 लीटर मिश्रण में, अम्‍ल और पानी का अनुपात 2:1 है। इसमें कितना लीटर पानी मिलाया जाए ताकि अम्‍ल ओर पानी का अनुपात 1:2 हो जाए?
 
  • (a) 60 लीटर
  • (b) 72 लीटर
  • (c) 44 लीटर
  • (d) 52 लीटर
प्रश्‍न-4) बजट से पहले किसी कार की कीमत 30% बढ़ाई जाती है और बजट में फिर 10% बढ़ाई जाती है। कार की कीमत में कुल प्रतिशत वृद्धि है
 
  • (a) 44%
  • (b) 43%
  • (c) 42%
  • (d) 41%
प्रश्‍न-5) कोई धनराशि साधारण ब्‍याज पर 10 वर्षों में अपनी दुगुनी हो जाती है। ब्‍याज की दर क्‍या है?
  • (a) 10%
  • (b) 25%
  • (c) 14%
  • (d) 12%
प्रश्‍न-6) यदि x, y, z धनात्‍मक पूर्णांक इस प्रकार हैं कि x : y = 1 : 2 और y : z = 3 : 5 तो निम्‍नलिखित में से कौन सा 5x – 3y + z का संभव मान होगा?
 
  • (a) 180
  • (b) 190
  • (c) 196
  • (d) 200
प्रश्‍न-7) एक घड़ी को बेचते समय एक दुकानदार उसके अंकित मूल्‍य पर 5% की छूट देता है। यदि वह 10% की छूट देता, तो उसे लाभ के रूप में 25 रू० कम प्राप्‍त होते। घड़ी का अंकित मूल्‍य है
 
  • (a) 300 रू०
  • (b) 380 रू०
  • (c) 500 रू०
  • (d) 700 रू०
प्रश्‍न-8) एक परिक्षा में एक छात्र को सफल होने के लिये 45% अंक प्राप्‍त करने होते है। वह केवल 50 अंक प्राप्‍त करता है और 4 अंको से असफल हो जाता है। अधिकतम अंक क्‍या है
 
  • (a) 110
  • (b) 120
  • (c) 135
  • (d) 150
प्रश्‍न-9) एक परिक्षा में 36% विद्यार्थी हिन्‍दी में, 47% अंग्रेजी में अनुत्‍तीर्ण रहे। यदि दोनों विषयों में 22% विद्यार्थी अनुत्‍तीर्ण रहे, तो दोनों विषयों में उत्‍तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत ज्ञात कीजिये।
 
  • (a) 49%
  • (b) 59%
  • (c) 29%
  • (d) 39%
प्रश्‍न-10) रेखा को टेलिविजन 4% लाभ की अपेक्षा 7% लाभ पर बेचने से 900 रू० अधिक मिलते है, तो उसका क्रय मूल्‍य क्‍या होगा?
 
  • (a) रू० 30,000
  • (b) रू० 27,000
  • (c) रू० 33,000
  • (d) रू० 30,800
Answers of the above questions
1
B
6
A
2
D
7
C
3
A
8
B
4
B
9
D
5
A
10
a

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top