Mathematics Questions Part - 02
प्रश्न-1) 40,000 की एक धनराशि किस प्रतिशत दर पर दो वर्षों में 44,100 हो जाएगी जहां ब्याज वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि किया जाता है?
-
(a) 7.5
-
(b) 2
-
(c) 4
-
(d) 5
प्रश्न-2) एक वस्तु के अंकित मूल्य पर क्रमश: 10% , 5% और 4% के तीन क्रमागत छूट प्रदान करने के बाद इसे 98,496 रूपये में बेच दिया गया। इस वस्तु का अंकित मूल्य क्या था?
-
(a) रू० 1,10,700
-
(b) रू० 1,20,200
-
(c) रू० 1,20,000
-
(d) रू० 1,20,500
प्रश्न-3) यदि 10 व्यक्ति प्रतिदिन 7 घंटे काम करके एक काम को 12 दिनों में समाप्त कर सकते है, तो इसी काम को 14 व्यक्ति प्रतिदिन 6 घंटे काम करके कितने दिनों में समाप्त कर सकते है?
-
(a) 16
-
(b) 15
-
(c) 12
-
(d) 10
प्रश्न-4) दो रेलवे इंजनों की चाल का अनुपात 5:4 है। यदि वे एक ही दिशा में समानांतर पटरियों पर चलते है और आरंभ में कम चाल वाला इंजन तेज चाल वाले इंजन से 8 किमी आगे था, तो तेज चाल वाले इंजन को कम चाल वाले इंजन से आगे निकलने के लिये कितनी दूरी तय करनी होगी?
-
(a) 40
-
(b) 36
-
(c) 48
-
(d) 32
प्रश्न-5) एक कक्षा के छात्रों द्वारा परीक्षा में प्राप्त किए गए अंको की तालिका बनाते समय, गलती से एक छात्र द्वारा प्राप्त किए गए अंको को 63 के स्थान पर 93 लिख दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप अंको के औसत में 0.5 की वृद्धि हो गई। कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कितनी थी?
-
(a) 60
-
(b) 20
-
(c) 30
-
(d) 15
प्रश्न-6) 80 सेमी लंबे एक बेलन का निर्माण स्टील से किया गया है। इसके बाहरी और आंतरिक व्यास क्रमश:10 सेमी और 8 सेमी है। बेलन में स्टील का आयतन क्या है?
-
(a) 9.504
-
(b) 2.376
-
(c) 4.752
-
(d) 2.112
प्रश्न-7) एक रेलगाड़ी जिसकी लंबाई 800 मीटर है, 78 किमी प्रति घंटा की गति से चल रही है। वह रेलगाड़ी एक सुरंग को ठीक एक मिनट में पार कर लेती है। सुरंग की लंबाई ज्ञात कीजिए।
-
(a) 120 मीटर
-
(b) 360 मीटर
-
(c) 480 मीटर
-
(d) 500 मीटर
प्रश्न-8) एक व्यक्ति ने 1600 रूपये एक जनवरी को और इतनी ही रकम एक जुलाई को जमा कराई। बताइये कि वर्ष के अन्त में कुल कितना ब्याज बैंक द्वारा दिया जायेगा?
-
(a) रू० 115
-
(b) रू० 168
-
(c) रू० 121
-
(d) रू० 242
प्रश्न-9) किसी आयताकार ब्लाक जिसका आयाम 4×6×8 सेमी है, को यदि 2 सेमी आयाम वाले छोटे-छोटे घनों में परिवर्तित कर दिया जाये, तो कुल कितने घन प्राप्त होंगे?
-
(a) 12
-
(b) 24
-
(c) 36
-
(d) 48
प्रश्न-10) यदि एक वृत्त की परिधि उसके व्यास से 18.6 सेमी अधिक है, तो वृत्त का व्यास क्या होगा?
-
(a) 8.68 सेमी
-
(b) 8.84 सेमी
-
(c) 7.54 सेमी
-
(d) 7.84 सेमी
Answers of the above questions
1 |
D |
6 |
B |
2 |
C |
7 |
D |
3 |
D |
8 |
C |
4 |
A |
9 |
B |
5 |
A |
10 |
A |
2 thoughts on “Mathematics Questions Part – 002”
बहुत अच्छा ।
Expelaction nhi tha qns ke
Good