UPSSSC द्वारा लेखपाल के 8085 रिक्त पदों को भरने के लिए मुख्य परिक्षा हेतु आवेदन दिनांक 07/01/2022 से 28/01/2022 तक स्वीकार किए। जिसके लिए परिक्षा का आयोजन आने वाले महीनों में शीघ्र ही कराया जा सकता है। ऐसा अनुमान है, कि जिन अभ्यर्थियों के नॉर्मलाइज्ड स्कोर लगभग 65 है। उन्हे अवश्य लेखपाल की मुख्य परिक्षा में शामिल किया जा सकता है। इस परिक्षा को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों की परिक्षा तैयारी हेतु लेखपाल के नये Syllabus पर आधारित कुछ Free Mock Test दिए जा रहे है। जिसके माध्याम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी का आकलन कर सकते है।