Bihar Police Constable Bharti 2023

बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग (सामान्य/सशस्त्र) में विभिन्न जिलों / बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों एवं अन्य इकाईयों में सिपाही के 21391 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसका वेतनमान लेवल-3 (₹21,700 – ₹69,100) है।

इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन
20/06/2023
अंतिम आवेदन तिथि
20/07/2023
आवेदन शुल्क

General / OBC / EWS / Other State
₹675/-
SC / ST
₹180
महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन
Click Here
विज्ञापन देखें
Click Here
प्रवेश पत्र
————-
ऑफिसियल वेबसाइट
Click Here
 
सिपाही के पद पर आवेदन हेतु पात्रता –

  1. शैक्षिक अर्हता दिनांक 01/08/2022 तक इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी।
  2. अभ्यर्थियों की आयु दिनांक 01/08/2022 को मैट्रिक अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार निम्नवत होनी चाहिए
    सामान्य वर्ग पुरुष/महिला – 18 से 25 वर्ष
    पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुष – 18 से 27 वर्ष
    पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिला – 18 से 28 वर्ष
    अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरुष/महिला – 18 से 30 वर्ष
    सभी कोटि के बिहार प्रशिक्षित एवं बिहार नामांकित गृह रक्षकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट
  3. शारीरिक मापदण्ड –
    (क) ऊंचाई – अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेमी
    अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए न्यूनतम 160 सेमी
    अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषो के लिए न्यूनतम 160 सेमी
    सभी वर्गों की महीलाओं के लिए न्यूनतम 155 सेमी
(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)
अनारक्षित / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए बिला फुलाए 81 सेमी तथा फुलाकर 86 सेमी न्यूनतम

अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषो के लिए बिना फुलाए 81 सेमी तथा फुलाकर 86 सेमी न्यूनतम
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के पुरुषो के लिए बिना फुलाए 79 सेमी तथा फुलाकर 84 सेमी
महिला अभ्यर्थियों के लिए सीना की मापी नहीं होगी।
वजन – सभी वर्गों की महिला उम्मीदवरों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना आवश्यक है।

नियुक्ति की प्रक्रिया –

  1. प्रथम चरण (लिखित परीक्षा)

    (
    i) आवेदन के पश्चात पात्र पाए गए सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 10 वीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
    (ii) दो घंटों के एक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिए जाएंगे।
    (iii) लिखित परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
    (iv) लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे।
    (v) लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक होगी।

  2. द्वितीय चरण (शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा)

    यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
    अंकों का विवरण इस प्रकार है –
    दौड़ – 50 अंक
    गोला फेंक – 25 अंक
    ऊँची कूद – 25 अंक
    विस्तृत विवरण के लिए यहां क्लिक करें
चिकित्सकीय परीक्षण –

नियुक्ति के पूर्व सभी चयनित अभ्यर्थियों का चिकीत्सकीय परीक्षण नियुक्ति प्राधिकार द्वारा कराया जाएगा। आँख, कलर ब्लाइन्डनेस, श्रवण शक्ति एवं हकलाहट की भी जाँच की जाएगी।
 

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top