प्रश्न-1) भारत में राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत ‘वित्तीय आपात’ घोषित करता है?
(a) अनुच्छेद 360
(b) अनुच्छेद 280
(c) अनुच्छेद 300
(d) अनुच्छेद 110
(a) अनुच्छेद 360
प्रश्न-2) जीवन के अधिकार के अलावा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में और कौन सा अधिकार दिया हुआ है?
(a) शिक्षा का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) भोजन का अधिकार
(d) भोजन का अधिकार
प्रश्न-3) भारतीय संविधान के किस अनुसूची में ‘शपथ या प्रतिज्ञान के प्रारूप’ के बारे बताया है?
(a) पहली अनुसूची
(b) तीसरी अनुसूची
(c) पांचवी अनुसूची
(d) बारहवीं अनुसूची
(b) तीसरी अनुसूची
प्रश्न-4) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में गिरफ्तारी के 24 घंटो के अंतराल मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का अधिकार है?
(a) अनुच्छेद 24
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 22
(d) अनुच्छेद 14
(c) अनुच्छेद 22
प्रश्न-5) भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य दिए हुए है?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 14
(b) 11
प्रश्न-6) भारत में सर्वोच्च कानून बनाने वाली संस्था कौन है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारतीय संसद
(d) भारतीय संसद
प्रश्न-7) किसकी सलाह पर राष्ट्रपति दूसरे मंत्रियों को नियुक्त करता है?
(a) राज्यपाल
(b) रेलवे मंत्री
(c) प्रधान मंत्री
(d) रक्षा मंत्री
(c) प्रधान मंत्री
प्रश्न-8) निम्नलिखित में से कहां कानून बनाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है?
(a) केवल लोकसभा
(b) केवल राज्यसभा
(c) लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों
(d) ना तो लोकसभा ना ही राज्यसभा
(c) लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों
प्रश्न-9) किस मौलिक अधिकार के तहत ‘मानव व्यापार’निषेध है?
(a) समानता का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(d) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
प्रश्न-10) राज्यसभा का सभापति कौन होता है?
(a) स्पीकर
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
प्रश्न-11) निम्नलिखित में से कौन अपना मुख्यमंत्री चुनते हैं?
(a) सत्ताधारी दल के सदस्य
(b) विपक्षी दल के सदस्य
(c) राज्य के राज्यपाल
(d) भारत के राष्ट्रपति
(a) सत्ताधारी दल के सदस्य
प्रश्न-12) भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकार वर्णित है?
(a) भाग 1
(b) भाग 2
(c) भाग 3
(d) भाग 4
(c) भाग 3
प्रश्न-13) समस्त भारतीय नागरिकों को समानता के लिए आश्वस्त कौन करता है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत का संविधान
(d) भारत का संविधान
प्रश्न-14) भारतीय संविधान सब व्यक्तियों को ___ मानता है|
(a) गरीब
(b) अमीर
(c) असमानता
(d) समान
(d) समान
प्रश्न-15) निम्नलिखित में से किस “लघु-संविधान” के नाम से भी जाना जाता है?
(a) दूसरा संशोधन
(b) 42वां संशोधन
(c) 48वां संशोधन
(d) 97वां संशोधन
(b) 42वां संशोधन