प्रश्‍न-1) भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसमें भारत में संघ और राज्य लोक सेवा आयोगों के कर्तव्यों और कार्यों का वर्णन है?
अनुच्छेद 312
अनुच्छेद 308
अनुच्छेद 316
अनुच्छेद 320

अनुच्छेद 320

प्रश्‍न-2) भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद में कहा गया है कि ‘भारत के क्षेत्र में सभी प्राधिकरण, नागरिक और न्‍यायिक, सर्वोच्‍च न्‍यायालय के सहायक के रूप में कार्य करेंगे?
(a) अनुच्‍छेद 137
(b) अनुच्‍छेद 144
(c) अनुच्‍छेद 121
(d) अनुच्‍छेद 157

(b) अनुच्‍छेद 144

प्रश्‍न-3) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद अल्‍पसंख्‍यकों को शैक्षणिक संस्‍थानों की स्‍थापना और प्रबंधन करने का अधिकार देता है?
(a) अनुच्‍छेद 30
(b) अनुच्‍छेद 28
(c) अनुच्‍छेद 17
(d) अनुच्‍छेद 32

(a) अनुच्‍छेद 30

प्रश्‍न-4) भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद के प्रावधानों के अंतर्गत, भारत रत्‍न पुरस्‍कार का प्रयोग प्राप्‍तकर्ता के नाम के साथ उपसर्ग या प्रत्‍यय के रूप में नही किया जा सकता है?
(a) अनुच्‍छेद 18(क)
(b) अनुच्‍छेद 17(ख)
(c) अनुच्‍छेद 19(क)
(d) अनुच्‍छेद 16(ख)

(a) अनुच्‍छेद 18(क)

प्रश्‍न-5) भारतीय संविधान का निम्‍नलिखित में से कौन सा अनुच्‍छेद भारत के लेखानियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) के लिये एक स्‍वतंत्र पद प्रदान करता है?
(a) अनुच्‍छेद 148
(b) अनुच्‍छेद 343
(c) अनुच्‍छेद 124
(d) अनुच्‍छेद 110

(a) अनुच्‍छेद 148

प्रश्‍न-6) भारतीय नागरिकता कितने तरीकों से प्राप्‍त की जा सकती है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छह

(c) पांच

प्रश्‍न-7) भारतीय संविधान को ‘कुआसी फेडेरल’ किसने बताया था?
(a) ग्रैंविले ऑस्टिन
(b) आयोन जेनिंग्‍स
(c) मॉरिस जोन्‍स
(d) के.सी. वेयर

(d) के.सी. वेयर

प्रश्‍न-8) भारत का पहला वित्‍त आयोग किस वर्ष में स्‍थापित किया गया था?
(a) 1951
(b) 1965
(c) 1948
(d) 1956

(a) 1951

प्रश्‍न-9) भारतीय दंड संहिता (IPC) की कौन सी धारा का संबंध ‘संगरोध शासन की अवज्ञा’ से है?
(a) 271
(b) 272
(c) 274
(d) 273

(a) 271

प्रश्‍न-10) भारतीय दंड संहिता (IPC) का अध्‍याय XV किससे संबंधित है?
(a) धर्म से संबंधित अपराध
(b) संपत्ति के खिलाफ अपराध
(c) सेना, नौसेना और वायु सेना से संबंधित अपराध
(d) लोक सेवकों द्वारा अपराध या उससे संबंधित

(a) धर्म से संबंधित अपराध

प्रश्‍न-11) निम्‍नलिखित में किसे अशोक चन्‍द्रा द्वारा भारत में ‘आर्थिक मंत्रिपरिषद’ कहा गया?
(a) योजना आयोग
(b) वित्‍त आयोग
(c) केन्‍द्रीय मंत्रिपरिषद
(d) प्रशासनिक सुधार आयोग

(a) योजना आयोग

प्रश्‍न-12) 1946 में, संविधान सभा के उद्धाटन सत्र में अध्‍यक्ष के रूप में किसने अध्‍यक्षता की थी?
(a) राजेन्‍द्र प्रसाद
(b) सच्चिदानंद सिन्‍हा
(c) सी राजागोपालचारी
(d) जे. बी. कृपलानी

(b) सच्चिदानंद सिन्‍हा

प्रश्‍न-13) GST के लिये संविधान संशोधन के परिणामस्‍वरूप, संविधान में निम्‍नलिखित में से कौन सा अनुच्‍छेद डाला गया है?
(a) अनुच्‍छेद 246A
(b) अनुच्‍छेद 146B
(c) अनुच्‍छेद 122C
(d) अनुच्‍छेद 101B

(d) अनुच्‍छेद 101B

प्रश्‍न-14) भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 45 का संबंध है-
(a) माध्‍यमिक शिक्षा से
(b) उच्‍च शिक्षा से
(c) पूर्व माध्‍यमिक शिक्षा से
(d) प्राथमिक शिक्षा से

(d) प्राथमिक शिक्षा से

प्रश्‍न-15) संविधान सभा में वयस्‍क म‍ताधिकार को 15 वर्ष के स्‍थगित करने की बात की थी-
(a) राजेन्‍द्र प्रसाद ने
(b) जवाहर लाल नेहरू ने
(c) मौलाना आजाद ने
(d) भीमराव अंबेडकर ने

(c) मौलाना आजाद ने

Join SSC CGL Facebook Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top