नीचे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए मुहावरों का संग्रह चार विकल्प के साथ दिया गया है। यह संग्रह आगामी प्रतियोगी परिक्षाओं की दृष्टि से अवश्य उपयोगी सिद्ध होगा।
 
प्रश्न.1) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो अंग अंग ढीला होना मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) दुखी होना
(b) निराश होना
(c) अत्यधिक थक जाना
(d) हार जाना

(c) अत्यधिक थक जाना

प्रश्न.2) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) बिना प्रयास के कीमती वस्तु मिल जाना
(b) सफल होना
(c) अयोग्‍य होना
(d) प्रयोग से कीमती वस्तु मिलना

(a) बिना प्रयास के कीमती वस्तु मिल जाना

प्रश्न.3) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) अक्‍ल को पत्थर से मारना
(b) घायल होना
(c) अक्‍ल को पत्थर पर रखना
(d) बुद्धि भ्रष्ट हो जाना

(d) बुद्धि भ्रष्ट हो जाना

प्रश्न.4) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो आंखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) घायल करना
(b) अपमानित करना
(c) आंखों में धूल उड़ाना
(d) धोखा देना

(d) धोखा देना

प्रश्न.5) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो कोल्हू का बैल होना मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है?
(a) रात दिन काम में लगे रहना
(b) बैल से कोलू चलवाना
(c) बैल के समान बुद्धि होना
(d) कोल्‍हू मैं बैल जोतना

(a) रात दिन काम में लगे रहना

प्रश्न.6) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो आंख खुलना मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) वास्तविकता का बोध होना
(b) भ्रमित होना
(c) गलत काम करना
(d) अपनी आंखें खोलना

(a) वास्तविकता का बोध होना

प्रश्न.7) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो एक आंख न भानामुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) काना होना
(b) जरा भी अच्छा न लगना
(c) बहुत अच्छा लगना
(d) एक आंख से देखना

(b) जरा भी अच्छा न लगना

प्रश्न.8) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो उल्लू बनानामुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) बड़ाई करना
(b) रात को जागना
(c) उल्लू की तरह जागना
(d) मूर्ख बनाना

(d) मूर्ख बनाना

प्रश्न.9) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो आटे दाल का भाव मालूम होना मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) आटे और दाल का भाव बताना
(b) महंगाई बढ़ना
(c) कठिनाई का ज्ञान होना
(d) परिस्थिति से भागना

(c) कठिनाई का ज्ञान होना

प्रश्न.10) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ व्यक्त कऱता है।
(a) आग जलाना
(b) आग में घी डालकर हवन करना
(c) क्रोध को और भड़काना
(d) बहुत अधिक क्रोध करना

(c) क्रोध को और भड़काना

प्रश्न.11) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो चेहरे पर हवाइयां उड़नामुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) निश्चिंत होना
(b) चेहरे पर हवा लगना
(c) घबरा जाना
(d) प्रसन्न होना

(c) घबरा जाना

प्रश्न.12) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो एक ही थैली के चट्टे बट्टे होनामुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) एक जैसे लोग
(b) एक शक्ल के लोग
(c) एक ही नाम वाले लोग
(d) एक थैले में चट्टे और बट्टे रखना

(a) एक जैसे लोग

प्रश्न.13) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो जमीन आसमान एक करना मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) जमीन को आसमान तक ले जाना
(b) बहुत अधिक परिश्रम करना
(c) जमीन और आसमान को मिलाना
(d) कम परिश्रम करना

(b) बहुत अधिक परिश्रम करना

प्रश्न.14) निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो छाती पर मूंग दलना मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) सुख देना
(b) छाती से मूंग पीसना
(c) जली हुई मूंग को छाती पर रखना
(d) दुख देना

(d) दुख देना

प्रश्न.15) निम्नलिखित विकल्प का चयन करें जो टस से मस ना होना मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) साफ मना करना
(b) कुछ असर ना पढ़ना
(c) बहाना बनाना
(d) घर से बाहर ना जाना

(b) कुछ असर ना पढ़ना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top