प्रश्न–1) भारत में दालों का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है–
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) उत्तराखण्ड
(a) मध्य प्रदेश
प्रश्न–2) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम किस वर्ष पारित हुवा था?
(a) 2009
(b) 2011
(c) 2013
(d) 2014
(c) 2013
प्रश्न–3) निम्नलिखित में से कौन सा राज्य, किसानों द्वारा उगाई जाने वाली फसल को विनियमित करने वाला पहला राज्य है?
(a) तेलंगाना
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) हिमांचल प्रदेश
(a) तेलंगाना
प्रश्न–4) भारत में ‘नेशनल फूड फॉर वर्क प्रोग्राम’ किस वर्ष में शुरू किया गया था?
(a) 2002
(b) 1991
(c) 2000
(d) 2004
(d) 2004
प्रश्न–5) भारत के किस राज्य को ‘भारत की रोटी की टोकरी’ का लोकप्रिय नाम दिया गया है?
(a) महाराष्ट्र को
(b) असम को
(c) उत्तर प्रदेश को
(d) पंजाब को
(d) पंजाब को
प्रश्न–6) झूम कृषि ……….. से संबंधित है।
(a) छत खेती
(b) सीढ़ीनुमा खेती
(c) स्थानांतरण कृषि
(d) जामुन की खेती
(c) स्थानांतरण कृषि
प्रश्न–7) कौन सा फाइबर ‘गोल्डन फाइबर’ कहा जाता है?
(a) कपास
(b) जूट
(c) रेयान
(d) ऊन
(b) जूट
प्रश्न–8) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान–पूसा का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) देहरादून
(d) करनाल
(a) दिल्ली
प्रश्न–9) भारत का वह कौन सा जिला था जहां व्यावसायिक वानिकी के विरूद्ध चिपको आंदोलन शुरू हुआ था?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) अल्मोड़ा
(d) टिहरी गढ़वाल
(b) चमोली
प्रश्न–10) भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब परित किया गया?
(a) 1978
(b) 1979
(c) 1980
(d) 1981
(c) 1980
प्रश्न–11) सोयाबीन के दाने में तेल की मात्रा है–
(a) 10-12 प्रतिशत
(b) 18-20 प्रतिशत
(c) 28-30 प्रतिशत
(d) 38-40 प्रतिशत
(b) 18-20 प्रतिशत
प्रश्न–12) ‘बुशमैन का चावल’ किसे कहा जाता है?
(a) कीड़े-मकोड़े
(b) दीमक
(c) चींटी
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) चींटी
प्रश्न–13) यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी?
(a) डच
(b) पुर्तगीज
(c) जर्मन
(d) स्पेनिश
(d) स्पेनिश
प्रश्न–14) बागान द्वारा प्राप्त पेय (beverage crop) फसल निम्नलिखित में से कौन है?
(a) जूट
(b) बाजरा
(c) चाय
(d) मक्का
(c) चाय
प्रश्न–15) व्यावसायिक उपयोग के लिए सब्जियां, फूल और फल उगाने की क्रिया के लिए निम्नलिखित में से किस शब्द का उपयोग किया जाता है?
(a) हॉर्टिकल्चर
(b) अरवोरीकल्चर
(c) पिसीकल्चर
(d) वर्मीकल्चर
(a) हॉर्टिकल्चर