प्रश्‍न1) चन्‍द्रमा की त्रिज्‍या कितनी है ?
(a) 1.74 × 105  मी०ं
(b) 1.79 × 106  मी०
(c) 1.78 × 106  मी०
(d) 1.74 × 106  मी०

(d) 1.74 × 106 मी०

प्रश्‍न2) समुद्र तल पर सामान्‍य वायुदाब कितना होता है ?
(a) 1013.25 मिलीबार
(b) 985.14 मिलीबार
(c) 886.13 मिलीबार
(d) 1100.12 मिलीबार

(a) 1013.25 मिलीबार

प्रश्‍न3) भारत को कितने भूकम्‍प क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?
(a) 5
(b) 4
(c) 2
(d) 6

(b) 4

प्रश्‍न4) लिपुलेख दर्रा किस भारतीय राज्‍य में स्थित है ?
(a) असम
(b) जम्‍मू कश्‍मीर
(c) हिमांचल प्रदेश
(d) उत्‍तराखंड

(d) उत्‍तराखंड

प्रश्‍न5) साल्‍सेट द्वीप भारत के किस राज्‍य में स्थित है?
(a) केरल
(b) महाराष्‍ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश

(b) महाराष्‍ट्र

प्रश्‍न6) विवेकानंद रॉक मेमारियल भारत के किस राज्‍य में स्थित है?
(a) महाराष्‍ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल

(b) तमिलनाडु

प्रश्‍न7) शोर मंदिर भारत के किस राज्‍य में स्थित है ?
(a) ओडि़शा
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्‍ट्र

(b) तमिलनाडु

प्रश्‍न8) दूधसागर झरना कहां स्थित है?
(a) महाराष्‍ट्र
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) गोवा

(d) गोवा

प्रश्‍न9) निम्‍नलिखित में से कौनसा दर्रा उत्‍तर में नीलगिरी और दक्षिण में अन्‍नामलाई पहाडि़यों के बीच स्थित है?
(a) अगहिल दर्रा
(b) काराकोरम दर्रा
(c) पालघाट दर्रा
(d) रोहतांग दर्रा

(c) पालघाट दर्रा

प्रश्‍न10) निम्‍नलिखित में से कौन सी नदीपांचवी सबसे बड़ी नदी होने के साथ पश्चिम में बहने वाली सबसे बड़ी नदी भी है?
(a) अरवरी नदी
(b) सवर्णरेखा नदी
(c) गोदावारी नदी
(d) नर्मदा नदी

(d) नर्मदा नदी

प्रश्‍न11) इनमें से किस नदी के किनारेप्रसिद्ध सांस्‍कृतिक स्‍थल रानी की वाव (रानी का सीढ़ीदार कुवांस्थित है?
(a) सरस्‍वती नदी
(b) यमुना नदी
(c) हुगली नदी
(d) महानदी

(a) सरस्‍वती नदी

प्रश्‍न12) निम्‍नलिखित में से कौन सा पर्वत भारत में लद्दाख के सियाचीन क्षेत्र के पास स्थित है
(a) कंचनजंघा पर्वत
(b) काब्रु पर्वत
(c) K12 पर्वत
(d) किरात चूली पर्वत

(c) K12 पर्वत

प्रश्‍न13) भूकम्‍प को मापने में प्रयुक्‍त तीव्रता के पैमाने की सीमा क्‍या है?
(a) 1 से 15
(b) 1 से 5
(c) 1 से 7
(d) 1 से 12

(d) 1 से 12

प्रश्‍न14) 2004 में हिंद महासागर में सुनामी की तीव्रता कितनी थी?
(a) 8.6
(b) 7.4
(c) 9.1
(d) 8.9

(c) 9.1

प्रश्‍न15) काबिनी नदी जिसे कपिला नदी भी कहा जाता हैनिम्‍न में से किसकी सहायक नदी है?
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) कृष्‍णा
(d) कावेरी

(d) कावेरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top