प्रश्‍न1) ‘मनी बिल’ की परिभाषा भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में दी गई है?
(a) अनुच्‍छेद 110
(b) अनुच्‍छेद 44
(c) अनुच्‍छेद 93
(d) अनुच्‍छेद 33

(a) अनुच्‍छेद 110

प्रश्‍न2) भारतीय संविधान के किस अनुच्‍देद के तहत भारतीय नागरिको को छह मौलिक स्‍वतंत्रताओं के अधिकार की गारंटी प्रदान की गई है?
(a) अनुच्‍छेद 1
(b) अनुच्‍छेद 26
(c) अनुच्‍छेद 31
(d) अनुच्‍छेद 19

(d) अनुच्‍छेद 19

प्रश्‍न3) भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में यह उल्‍लेख किया गया है कि लोकसभा में एक अध्‍यक्ष और एक उपाध्‍यक्ष आवश्‍यक रूप से होना चाहिये
(a) अनुच्‍छेद 85
(b) अनुच्‍छेद 100
(c) अनुच्‍छेद 97
(d) अनुच्‍छेद 93

(d) अनुच्‍छेद 93

प्रश्‍न4) भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद मेंराज्‍य विधानसभा के गठन का प्रावधान है?
(a) 165
(b) 168
(c) 163
(d) 167

(b) 168

प्रश्‍न5) किसने भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना को ‘भारतीय संविधान की राजनीतिक कुंडली’ के रूप में वर्णित किया?
(a) भीमराव रामजी आंबेडकर
(b) एन० ए० पालकीवाला
(c) कन्‍हैयालाल माणिकलाल मुंशी
(d) ठाकुरदास भार्गव

(c) कन्‍हैयालाल माणिकलाल मुंशी

प्रश्‍न6) संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत राष्‍ट्रपति आध्‍यादेश जारी करता है?
(a) अनुच्‍छेद – 168
(b) अनुच्‍छेद – 123
(c) अनुच्‍छेद – 101
(d) अनुच्‍छेद – 75

(b) अनुच्‍छेद – 123

प्रश्‍न7) भारत में पहली बार संविधान सभा के चुनाव कब हुए थे?
(a) 1949
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1946

(d) 1946

प्रश्‍न8) निम्‍नलिखित में से किसे महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के राज्‍यपाल
(c) भारत के मुख्‍यमंत्री
(d) भारत के राष्‍ट्रपति

(d) भारत के राष्‍ट्रपति

प्रश्‍न9) भारत के संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद मौलि‍क अधिकारों के प्रवर्तन के लिए संवैधानिक उपचार प्रदान करता है?
(a) अनुच्‍छेद 32
(b) अनुच्‍छेद 38
(c) अनुच्‍छेद 40
(d) अनुच्‍छेद 36

(a) अनुच्‍छेद 32

प्रश्‍न10) भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 80 के अनुसारराज्‍यसभा के सदस्‍यों की अधिकतम संख्‍या कितनी हो सकती है?
(a) 250
(b) 235
(c) 245
(d) 240

(a) 250

प्रश्‍न11) अनुच्‍छेद ……………. के तहत संविधानचुनाव आयोग को संसद और राज्‍य विधानसभाओं के लिये चुनाव कराने के लिये बाध्‍य करता है?
(a) 324
(b) 298
(c) 330
(d) 312

(a) 324

प्रश्‍न12) निम्‍नलिखित अनुच्‍छेदों में से कौन सा अनुच्‍छेद ‘उपाधियों के अंत’ से संबंधित है?
(a) अनुच्‍छेद 51
(b) अनुच्‍छेद 50
(c) अनुच्‍छेद 18
(d) अनुच्‍छेद 32

(c) अनुच्‍छेद 18

प्रश्‍न13इंटरनेट का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत मौलिक अधिकार है?
(a) अनुच्‍छेद 19
(b) अनुच्‍छेद 21
(c) अनुच्‍छेद 22
(d) अनुच्‍छेद 20

(a) अनुच्‍छेद 19

प्रश्‍न14) भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में राज्‍य में विधानसभा  के गठन का प्रावधान है?
(a) 165
(b) 168
(c) 163
(d) 167

(b) 168

प्रश्‍न15) भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 49 में क्‍या प्रावधान है?
(a) कारखानों और खदानों में बच्‍चों के रोजगार का निषेध
(b) बच्‍चो के लिए निशुल्‍क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान
(c) अंतर्राष्‍ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा देना
(d) स्‍मारकों एवं स्‍थानों तथा प्राकृतिक महत्‍व की वस्‍तुओं का संरक्षण

(d) स्‍मारकों एवं स्‍थानों तथा प्राकृतिक महत्‍व की वस्‍तुओं का संरक्षण

Previous Post

Join SSC CGL Facebook Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top