प्रश्‍न1) वर्ष 1938 और 1939 में किसे भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष के रूप में चुना गया था?
(a) सुभाष चन्‍द्र बोस
(b) सी० राजगोपालचारी
(c) एनी बेसेण्‍ट
(d) राजेन्‍द्र प्रसाद

(a) सुभाष चन्‍द्र बोस

प्रश्‍न2) निम्‍नलिखित में से कौन सा स्‍वतंत्रता सेनानी ‘काकोरी रेल लूट कांड’ में शामिल नही था?
(a) भगत सिंह
(b) अशफाकउल्‍ला खां
(c) राम प्रसाद बिस्मिल
(d) चंद्रशेखर आजा‍द

(a) भगत सिंह

प्रश्‍न3) 1857 की क्रांति के दौरान फैजाबाद में किसने नेतृत्‍व किया था?
(a) बेगम हजरत महल
(b) खान बहादुर
(c) कुंवर सिंह
(d) मौलवी अहमदुल्‍लाह

(d) मौलवी अहमदुल्‍लाह

प्रश्‍न4) 1939 मेंभारत के स्‍वतंत्रता संघर्ष के दौराननिम्‍नलिखित में से कौन अखिल भारतीय राज्‍य लोक सम्‍मेलन के अध्‍यक्ष बने थे?
(a) सी राजगोपालचारी
(b) विनोबा भावे
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी

(c) जवाहर लाल नेहरू

प्रश्‍न5) भारत के कौन से पूर्व प्रधानमंत्री को ‘आधुनिक भारत के चाणक्‍य’ के रूप में जाना जाता है?
(a) चरण सिंह
(b) वी० पी० सिंह
(c) आई के गुजराल
(d) पी० वी० नरसिंह राव

(d) पी० वी० नरसिंह राव

प्रश्‍न6) किस वर्ष कलकत्‍ता ब्रिटिश भारत की राजधानी बना था?
(a) 1756
(b) 1765
(c) 1772
(d) 1727

(c) 1772

प्रश्‍न-7) सुगौली संधि ब्रिटिश और ………….. के बीच हुयी थी।
(a) मराठा
(b) गोरखा
(c) बंगाल के नवाब
(d) अवध के नवाब

(b) गोरखा

प्रश्‍न8प्रथम आंग्‍ल सिक्‍ख युद्ध के दौरान भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड कार्नवालिस

(c) लॉर्ड हार्डिंग

प्रश्‍न9) वर्ष 1821 में बंगाली साप्‍ताहिक समाचार पत्र ‘संवाद कौमुदी’ निम्‍नलिखित में से किसने शुरू किया था?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) औरोविन्‍दो घोष
(c) रामकृष्‍ण परमहंस
(d) देवेन्‍द्रनाथ टैगोर

(a) राजा राम मोहन राय

प्रश्‍न10कलकत्‍ता में भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान की स्‍थापना किसने की थी?
(a) जे.एम. सेनगुप्‍ता
(b) आर.एन. मुकर्जी
(c) शुभेंदु शेखर बोस
(d) प्रशांत चंद्र महालनोबिस

(d) प्रशांत चंद्र महालनोबिस

प्रश्‍न11) निम्‍न में से कौन सा प्रदेश स्‍वतंत्रता के बाद सर्वप्रथम भारत का अंग बना था?
(a) गोवा
(b) पुदुचेरी
(c) दादर व नगर हवेली
(d) सिक्किम

(d) सिक्किम

प्रश्‍न12) इनमें से कौन स्‍वतंत्र भारत का पहला फील्‍ड मार्शल बना था?
(a) ओम प्रकाश मल्‍होत्रा
(b) गोपाल गुरूनाथ बेवुर
(c) तपेश्‍वर नारायण रैना
(d) सैम मनेकशॉ

(d) सैम मनेकशॉ

प्रश्‍न13) तीसरा गोलमेज सम्‍मेलन किस वर्ष हुवा था?
(a) 1932
(b) 1931
(c) 1933
(d) 1930

(a) 1932

प्रश्‍न14) भारतीय राष्‍ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पहली बार किस राजनीतिक अवसर पर गाया गया था?
(a) भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1896
(b) भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1900
(c) भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1911
(d) भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1903

(a) भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1896

प्रश्‍न15) 1905 में सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसायटी की स्‍थापना किसने की थी?
(a) गोपाल कृष्‍ण गोखले
(b) ऐनी बेसेंट
(c) राजा राम मोहन राय
(d) सैय्यद अहमद खान

(a) गोपाल कृष्‍ण गोखले

Join SSC CGL Facebook Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top