One Word Substitution Hindi

विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पुछे गये ‘अनेक शब्दो के लिए एक शब्द’ का संग्रह इस लेख में प्रकाशित किया जा रहा है। उम्मीद है कि ये ‘अनेक शब्दो के लिए एक शब्द’ आने वाले परिक्षाओं के लिए अवश्य महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

  1. दोपहर के बाद का समय – अपराह्न
  2. जो प्रमाण से सिद्ध ना हो सके – अप्रमेय
  3. ऐसा फूल जो पूरा खिला ना हो – मुकुल
  4. परंपरा से चली आ रही बात – अनुश्रुति
  5. जिस पर हमला न किया गया हो – आनाक्रांत
  6. जो किए गए उपकार को मानता है – कृतज्ञ
  7. किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा – अभीप्सा
  8. सबमें व्याप्त रहने वाला – सर्वव्यापी
  9. हर काम को देर से करने वाला – दीर्घसूत्री
  10. जहाँ पहुँचा न जा सके – अगम्य
  11. वह व्यक्ति जो लोहे को पीटकर अपना गुजारा चलाता है – लोहार
  12. जो मुश्किल से खाया जा सके – दुर्भक्ष
  13. पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना – प्रायश्चित
  14. वह जमीन जिसमें कुछ भी पैदा न हो – ऊसर
  15. जो तर्क द्वारा माना जा चुका हो – तर्कसम्मत
  16. अनुचित बातों के लिए आग्रह – दुराग्रह
  17. जिसका जन्म पहले हुआ हो – अग्रज
  18. जो कहा न जा सके – अकथनीय
  19. जिसकी उत्पत्ति स्वभावगत न हो – कृत्रिम
  20. जो ईश्वर पर विश्वास करता हो – आस्तिक
  21. जिसकी दो माताएँ हों – द्वैमातुर
  22. नीति ज्ञान रखनेवाला – नीतिज्ञ
  23. सावधान रहने वाला व्यक्ति – सतर्क
  24. जहाँ जाना संभव न हो – अगम
  25. जो दंड पाने योग्य हो – दंडनीय

More Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top