Lokoktiyan in Hindi

विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पुछे गये मुहावरे और लोकोक्तियों का संग्रह इस लेख में प्रकाशित किया जा रहा है। उम्मीद है कि ये मुहावरें तथा लोकोक्तियां आने वाले परिक्षाओं के लिए अवश्य महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

  1. जान पर खेलना – बहुत बड़ा जोखिम लेना
  2. एक तो करेला दूजा नीम चढ़ा – एक बुराई पर दूसरी बुराई
  3. चिराग तले अंधेरा – अपनी बुराई न देखना
  4. आँख फेरना – उपेक्षा करना
  5. ऊधौ का लेन न माधौ का देन – किसी से कोई वास्ता न रखना
  6. इन तिलों में तेल नहीं – किसी प्रकार के लाभ की संभावना का न होना
  7. मक्खी पर मक्खी मारना – पूरी नकल करना
  8. तू डाल-डाल, मैं पात-पात – एक से बढ़कर एक
  9. जब तक साँस तब तक आस – आशा जीवन पर्यंत बनी रहती है
  10. अरण्य रोदन – व्यर्थ प्रयास
  11. जितने मुँह उतनी बातें – एक ही बात पर भिन्न भिन्न कथन
  12. दाँत गिनना – उम्र पता लगाना
  13. घोड़ों का घर कितनी दूर – कर्मठ व्यक्ति के लिए सफलता करल होती है
  14. अक्ल के घोड़े दौड़ाना – केवल कल्पनाएं करते रहना
  15. एक मुँह दो बात – अपनी बात से पलट जाना
  16. नौ दिन चले अढ़ाई कोस – ज्यादा समय में कम काम करना
  17. धब्बा लगाना – कलंकित करना
  18. ताक पर रहना – मौका देखते रहना
  19. आग पर घी डालना – झगड़ा मिटाना
 

More Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top