उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार 20-11-2020 के पश्चात उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की परिथि में आने वाले समूह-ग (Group-C) के समस्त पदों पर चयन हेतु चयन संबंधी कार्यवाही द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के आधार पर की जाएगी। इसी के तहत UPSSSC द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन सितंबर 2022 में आयोजित कराने का निश्चय किया गया है। जिसके लिए सभी इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन दिनांक 28-06-2020 से 27-07-2020 के बीच आमंत्रित किया गया है। इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों के लिए UPSSSC PET FREE MOCK TEST उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन टेस्टों के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी आकलन कर, अपनी गलतियों को सुधार कर, अवश्य अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, ऐसी हमारी आशा है।