Q.1 भारतीय संविधान के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य 6 वर्ष की अवधि के लिए या ……….. वर्ष की आयु पूरी होने तक अपने पद पर रहता है।
(a) 65
(b) 62
(c) 68
(d) 60

(a) 65

Q.2 संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत, भारत के वित्त आयोग का गठन …………. द्वारा किया जाता है।
(a) उप-राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति
(c) उच्च न्यायालय
(d) उच्चतम न्यायालय

(b) राष्ट्रपति

Q.3 16वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर कौन थे?
(a) कमलनाथ
(b) मीरा कुमार
(c) मनोहर पर्रिकर
(d) एम. थंबीदुरई

(a) कमलनाथ

Q.4 भारतीय संविधान में ‘संविधान में संशोधन का प्रस्ताव’ निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से लिया गया है?
(a) जर्मनी
(b) रूस
(c) कनाडा
(d) दक्षिण अफ्रीका

(d) दक्षिण अफ्रीका

Q.5 निम्नलिखित में से कौन भारत के पूर्व राष्ट्रपति नहीं रहे हैं?
(a) के. आर. नारायण
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) विश्वनाथ प्रताप सिंह

(d) विश्वनाथ प्रताप सिंह

Q.6 भारत के संविधान की कौन सी अनुसूची राज्य की विधान परिषद में सीटों के आवंटन से संबंधित है?
(a) छठी
(b) चौथी
(c) पांचवीं
(d) आठवीं

(b) चौथी

Q.7 निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कही है?
(a) राज्यसभा के बारह सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाता है।
(b) राज्यसभा के बारह सदस्यों को राज्यसभा के सभापति द्वारा नामित किया जाता है।
(c) राज्यसभा के पंद्रह सदस्य प्रधानमंत्री द्वारा नामित किए जाते हैं।
(d) राज्यसभा के पंद्रह सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामित किए जाते हैं।

(a) राज्यसभा के बारह सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाता है।

Q.8 निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री थे?
(a) जगजीवन राम
(b) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(c) आर.के. शनमुखम चेट्टी
(d) टी.टी. कृष्णमाचारी

(c) आर.के. शनमुखम चेट्टी

Q.9 भारतीय संविधान का अनुच्छेद 61 किससे संबंधित है?
(a) राष्ट्रीय आपातकाल
(b) राष्ट्रपति का महाभियोग
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) वित्तीय आपातकाल

(b) राष्ट्रपति का महाभियोग

Q.10 भारत के संविधान का कौन सा भाग वित्त, संपत्ति, अनुबंध और मुक़दमे (सूट) से संबंधित है?
(a) भाग IX
(b) भाग X
(c) भाग VIII
(d) भाग XII

(d) भाग XII

Q.11 भारतीय संविधान को हाथों से लिखने वाला व्यक्ति कौन था?
(a) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
(b) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी
(c) बालासाहेब गंगाधर खेर
(d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(a) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा

Q.12 भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता को परिभाषित करता है?
(a) 44
(b) 24
(c) 42
(d) 22

(a) 44

Q.13 भारतीय संविधान सभा ने किस वर्ष भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 को अंगीकार किया जिससे जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष दर्जा और आंतरिक स्वायत्तता सुनिश्चित हुई?
(a) 1950
(b) 1949
(c) 1961
(d) 1952

(b) 1949

Q.14 निम्नलिखित में से कौन भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों का कुलाध्यक्ष (विजिटर) होता है?
(a) भारत के उपराष्ट्रपति
(b) अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री

(c) भारत के राष्ट्रपति

Q.15 संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई?
(a) जुलाई 1948
(b) जनवरी 1950
(c) अगस्त 1945
(d) दिसंबर 1946

(d) दिसंबर 1946

Join SSC CGL Facebook Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top