UP TET Answer Key | Question Paper

Q.1 कोहलर निम्न मे किससे संबंधित है?
(a) अभिप्रेरणा के सिद्धांत
(b) अधिगम के सिद्धांत
(c) व्यक्तित्व के सिद्धांत
(d) विकास के सिद्धांत

Q.2 मैकडूगल के अनुसार मूल प्रवृत्तियों की संख्या होती है
(a) 15
(b) 10
(c) 12
(d) 14

Q.3 मानसिक उद्वेलन प्रतिमान का प्रयोग निम्न में से किसके शिक्षण हेतु किया जाता है?
(a) समझ
(b) समस्या समाधान
(c) सृजनात्मकता
(d) अनुप्रयोग

Q.4 निम्न में किसके प्रयोग में ‘कुत्ता’ एक विषयी था?
(a) स्किन्नर
(b) कोहलर
(c) थॉर्नडाइक
(d) पावलाव

Q.5 मौलिकता, नमनीयता तथा प्रवाह निम्न में किसके घटक है?
(a) बुद्धि
(b) अभिप्रेरण
(c) व्यक्तित्व
(d) सृजनात्मकता

Q.6 युयुत्सा है
(a) कल्पना
(b) संवेग
(c) मूल प्रवृत्ति
(d) चिन्तन

Q.7 बालकों के सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाले तत्व है
(a) आर्थिक तत्व
(b) वंशानुगत तत्व
(c) शारीरिक तत्व
(d) सामाजिक परिवैशजन्य तत्व

Q.8 शारीरिक विकास का एक प्रमुख नियम निम्न में से कौन सा है?
(a) मानसिक विकास से भिन्नता का नियम
(b) कल्पना और संवेगात्मक विकास से संबंध का नियम
(c) द्रुतगामी विकास का नियम
(d) अनियमित विकास का नियम

Q.9 निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का सिद्धांत नहीं है?
(a) अनुकूलित प्रत्यावर्तन सिद्धात
(b) समान प्रतिमान का सिद्धांत
(c) परस्पर संबंध का सिद्धांत
(d) निरंतर विकास का सिद्धांत

Q.10 “विकास के परिणाम स्वरूप नवीव विशेषताएं और नवीन योग्यतायें प्रकट होती है” यह कथन ………….. ने दिया है।
(a) गेसेल
(b) डगलस और होलैण्ड
(c) मेरेडिथ
(d) हरलाक
 
 
Click Here To Download Full Question Paper

More Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top